रेलवे स्टेशन बना रेस ट्रैक! नशे में युवक ने प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के साथ दौड़ाई कार, वीडियो वायरल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Aug, 2025 07:34 AM

young man ran his car along with train on meerut cantt railway platform

Meerut News: मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक ने अपनी कार प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दौड़ा दी। ट्रेन के साथ-साथ कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ते देख लोग हैरान रह गए और......

Meerut News: मेरठ जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर बीती शुक्रवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत युवक ने अपनी कार प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर दौड़ा दी। ट्रेन के साथ-साथ कार को प्लेटफॉर्म पर दौड़ते देख लोग हैरान रह गए और इधर-उधर भागने लगे।

कार से तोड़ी बेंचें, लोगों में अफरा-तफरी
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रात की है जब एक ऑल्टो कार में सवार युवक अचानक स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। वह तेज रफ्तार से कार चलाते हुए प्लेटफॉर्म पर लगी कई बेंचों को तोड़ता चला गया। ट्रेन भी उसी समय वहां से गुजर रही थी। कार और ट्रेन को एकसाथ चलते देखकर यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

युवक ने खुद को बताया फौजी, नाम बताया संदीप
आरोपी युवक ने अपना नाम संदीप बताया है और दावा किया कि वह फौजी है। वह बागपत जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक पूरी तरह नशे में था और उसकी हरकतें काफी अजीब और खतरनाक थीं।

लोगों ने घेरकर निकाला बाहर, पुलिस के हवाले किया
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने किसी तरह कार को घेर लिया और आरोपी युवक को जबरन कार से बाहर निकाला। इसके बाद उसे रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने हिरासत में लिया, मेडिकल जांच जारी
रेलवे पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराई है, ताकि नशे की पुष्टि हो सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी सुरक्षा के दावे होने के बावजूद एक कार सीधे प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंच गई? स्टेशन जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की लापरवाही भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी करवा सकती थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!