Edited By Nitika,Updated: 08 Jan, 2023 03:46 PM

उत्तराखंड के जोशीमठ जिले में भू धंसाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बात की। साथ ही प्रभावित निवासियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और समस्या के समाधान के लिए तत्काल और दीर्घकालिक कार्य...
नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड के जोशीमठ जिले में भू धंसाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बात की। साथ ही प्रभावित निवासियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों और समस्या के समाधान के लिए तत्काल और दीर्घकालिक कार्य योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने मेरे साथ टेलीफोन पर बातचीत की और जोशीमठ की स्थिति और लोगों के पुनर्वास और सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ की स्थिति का विश्लेषण किया जा रहा है। हम यह भी देखेंगे कि क्या अन्य पहाड़ी शहरों ने अपनी सहनशीलता की सीमा हासिल कर ली है। बता दें कि प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से जोशीमठ की स्थिति और क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे सुरक्षा कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।