DM आवास के पास ATM में घुसी बिना नंबर प्लेट वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो, आनन-फानन में पहुंची पुलिस फोर्स.... टला बड़ा हादसा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Nov, 2024 10:42 AM

mahindra scorpio without number plate entered atm near dm residence

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीते बुधवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एटीएम से टकराकर सीढ़ियों पर लटक गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग...

Barabanki News(अर्जुन सिंह): उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीते बुधवार देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां एक नई महिंद्रा स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एटीएम से टकराकर सीढ़ियों पर लटक गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। यह हादसा जिलाधिकारी आवास के पास एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुआ। हादसे में गनीमत रही कि देर रात के चलते मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था, क्योंकि दिन में हादसे की जगह पर भारी भीड़ रहती है।

बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो ATM में घुसी
मिली जानकारी के मुताबिक, बिना नंबर प्लेट के एक ब्लैक कलर की महिंद्रा स्कॉर्पियो जो शोरूम से ही निकली हुई थी, तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर जिलाधिकारी आवास के पास एक्सिस बैंक एटीएम के गेट में घुस गई, जिससे गेट का शीशा टूट गया और बेरी केटिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार थी कि यह सीढ़ियों पर लटक गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त एटीएम और आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

DM आवास के पास का मामला
वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा दिन में हुआ होता तो यहां भारी भीड़ के कारण बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि हादसे की जगह पर दिन में भारी भीड़ रहती है। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि तेज रफ्तार और बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ियां कितनी खतरनाक हो सकती हैं खासकर व्यस्त इलाकों में इस गाड़ी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!