UP के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, कार और बस में जोरदर टक्कर, 5 की मौके पर दर्दनाक मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Nov, 2024 08:53 AM

horrible road accident in hardoi car and bus collide 5 killed

Hardoi News :उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 4 महिलाएं 1 पुरुष शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी और एक बस बघौली...

Hardoi News (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में 4 महिलाएं 1 पुरुष शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक, एक बोलेरो शादी समारोह से वापस लौट रही थी और एक बस बघौली से बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी तभी दोनों में भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें बोलेरो सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि भीषण हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने चार घायलों की गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

PunjabKesari

भीषण सड़क हादसा मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गौरी नगर में हुआ। बताया जा रहा है कि दिग्विजयसिंह की बारात शिवराजपुर गई थी जहां से बोलेरो वापस आ रही थी। बघौली से बारातियों को लेकर वापस जा रही बस में आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो सवार सीमा 40, प्रतिभा 32 व प्रतिभा 42 निवासी सेउडही माधौगंज व रामलली निवासी खेरवा पुरबावा व शुभम गौरी नगर कुरसठ की मौत हो गई। इस हादसे में विमला, केशव ,शौर्य, अजय और रामहर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार का कहना है कि शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!