Gonda News: एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर की 5 लाख की ठगी, CM योगी के दरबार में पहुंची पीड़िता.... FIR दर्ज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Aug, 2024 01:20 PM

gonda news cheated of 5 lakhs on the pretext of making her an air hostess

Gonda News: गोंडा जिले में एक युवती को विमान परिचारिका के तौर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे पांच लाख 15 हजार रुपये ठगने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। जिले में...

Gonda News: गोंडा जिले में एक युवती को विमान परिचारिका के तौर पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे पांच लाख 15 हजार रुपये ठगने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। जिले में खोंड़ारे थाना क्षेत्र के करनपुर की रहने वाली कोमल यादव (24) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ दिन पहले जनता दर्शन में मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी कि अयोध्या निवासी हरीश तिवारी तथा गोंडा के गिन्नी बाजार निवासी सुशील तिवारी ने उसे विमान परिचारिका की नौकरी दिलाने के नाम पर पिछले वर्ष उससे कई बार में पांच लाख 15 हजार रुपए ठगे।

एयर होस्टेस बनाने का झांसा देकर युवती से पांच लाख रुपए की ठगी
पुलिस के मुताबिक, कोमल ने 3 लाख 7 हजार रुपये सुशील तिवारी को फोन-पे के जरिए दिए, जबकि शेष धनराशि आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य खातों में भेजी गई। उसने बताया कि आरोपियों ने ‘इंडिगो' विमानन कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य कागजात भेजकर कोमल को कार्यभार ग्रहण करने के लिए मुंबई बुलाया जहां पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री से जनता-दर्शन में गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला पुलिस ने खोंड़ारे थाने में आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!