सिर्फ चोरी या साजिश? 'आवाज आई और भाग गए...' तीन दोस्तों की ऐसी कहानी, जिसे सुन पुलिस भी रह गई दंग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Apr, 2025 11:05 AM

big revelation in the train overturning conspiracy case

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालते हुए पुलिस ने सतर्कता दिखाई है। लखनऊ-सुलतानपुर रेल मार्ग पर रहीमाबाद के कैथुलिया गांव में ट्रेन पलटाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार.....

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रेल दुर्घटना को टालते हुए पुलिस ने सतर्कता दिखाई है। लखनऊ-सुलतानपुर रेल मार्ग पर रहीमाबाद के कैथुलिया गांव में ट्रेन पलटाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है।

3 युवक गिरफ्तार, चोरी किए गए गेट से साजिश का पर्दाफाश
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान चेतराम रावत उर्फ छोटू, गुलाब चंद यादव उर्फ नक्का और लवकुश रावत के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे एक खाली प्लॉट से नया नीला लोहे का गेट चुराकर ले जा रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की आवाज सुनकर वे गेट को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर मौके से भाग निकले। यह घटना बक्कास और उतरेठिया स्टेशनों के बीच की है, जहां रेलवे ट्रैक पर नीला गेट मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों को ट्रैक से पैंड्रोल क्लिप्स भी निकली हुई मिलीं, जिससे यह संदेह और गहराया कि यह कोई गंभीर साजिश हो सकती है।

रेलवे ट्रैक पर गेट रखकर रची साजिश, जांच में जुटी विशेष कमेटी
सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, उन्होंने गैंगमैन को तुरंत मौके पर भेजा और खुद भी जांच के लिए पहुंचे। इस घटना के कारण डाउन लाइन की कई ट्रेनें अस्थाई रूप से रोकी गईं। ट्रैक से गेट हटाने और सुरक्षा जांच के बाद ही रूट को फिर से चालू किया गया। रेलवे ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन कर दिया है। वहीं, स्थानीय पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा के अनुसार, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विस्तृत जांच जारी है। गौरतलब है कि यह एक हफ्ते के भीतर रेलवे ट्रैक पर साजिश रचने की दूसरी घटना है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!