Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2025 08:34 AM

Agra News: दिल्ली के दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक छात्र ने प्री प्राइमरी के एक छोटे छात्र के साथ ऐसी हरकत की कि सभी हैरान रह गए। इस घटना में 6 वर्षीय छात्र को स्कूल के वॉशरूम में बंद किया गया, उसके जूतों पर थूककर...
Agra News: दिल्ली के दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 में पढ़ने वाले एक छात्र ने प्री प्राइमरी के एक छोटे छात्र के साथ ऐसी हरकत की कि सभी हैरान रह गए। इस घटना में 6 वर्षीय छात्र को स्कूल के वॉशरूम में बंद किया गया, उसके जूतों पर थूककर उसे चाटने के लिए मजबूर किया गया और मना करने पर उसे थप्पड़ मारे गए। यहां तक कि उसे गला काटने की धमकी भी दी गई। इस प्रताड़ना से दहशत में आए बच्चे ने स्कूल जाना बंद कर दिया।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोहामंडी क्षेत्र की एक पाश कॉलोनी में रहने वाले एक सोल कारोबारी का 6 वर्षीय बेटा दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रैप टू (प्री प्राइमरी) कक्षा का छात्र है। वह 3 फरवरी से स्कूल नहीं गया था। जब भी उसे स्कूल जाने के लिए कहा जाता, वह कांपने लगता। पिता को लगा कि शायद उसे वायरल बुखार है, लेकिन कई चिकित्सकों की सलाह के बाद भी उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई। रात में वह बड़बड़ाता था और अचानक डर कर उठ जाता था। जिसके बाद पिता ने बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श लिया, तब बच्चे ने बताया कि स्कूल की बस में एक बड़ा बच्चा उसे परेशान करता है और उसके जूतों पर थूकने के लिए मजबूर करता है। इस बात को जानकर पिता को समझ में आया कि बच्चे का डर इसी वजह से है।
बच्चे के पिता ने 4 दिन पहले की थी शिकायत
बच्चे के पिता ने स्कूल में 4 दिन पहले शिकायत की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तीन दिन पहले, जब पिता ने अपने परिवार के साथ बच्चे से प्यार से पूछा, तो उसने सारी बातें बताईं। उसने कहा कि एक सीनियर छात्र ने उसे वॉशरूम में बंद कर दिया और फिर छुट्टी के बाद बस में उसके जूतों पर थूककर उसे चाटने के लिए मजबूर किया। जब उसने मना किया, तो उस पर थप्पड़ मारे गए और उसे गला काटने की धमकी दी गई।
पुलिस की कार्रवाई
पिता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी से संपर्क किया। उन्होंने इसकी जांच एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार को सौंपी। पुलिस ने कहा है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया
स्कूल के निदेशक सुनील अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित बच्चे के अभिभावकों ने फोन पर शिकायत की थी। इसके बाद बस अटेंडेंट को हटाकर जांच की जा रही है, और आरोपित छात्र के स्कूल आने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, अब तक बच्चे के पिता ने लिखित शिकायत नहीं की है और उनका फोन भी नहीं उठ रहा है। वहीं इस घटना ने सभी को चौंका दिया है और इससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। स्कूल प्रबंधन और पुलिस दोनों इस मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई कर रहे हैं।