Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jun, 2024 08:01 AM

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल से टकरा कर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। आसपुर देवसरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बिहार के...
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल से टकरा कर पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई। आसपुर देवसरा थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि बिहार के मुज़फ्फरनगर निवासी मुकेश झा (40) विशाल कुमार (42) और राजन कुमार राय (42) कार से अयोध्या दर्शन कर घर वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई और ग़ड्ढे में पलट गई ।
हादसे में 3 की मौत और 2 लोग घायल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि टक्कर में मोटरसाइकिल सवार महिला सुदामा देवी (52) और उसके पति नरसिंह (55) घायल हो गए, उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कार चालक विशाल की भी मौत हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजा गया है।