बिहार चुनाव में भी CM योगी का जलवा, 19 सीटों पर की थी रैलियां, 14 पर प्रत्याशियों ने बनाई बढ़त

Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Nov, 2020 07:08 PM

bihar elections yogi s power rose rallies were held in 19 seats

यूपी उपचुनाव ही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा देखने को मिला है। बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने 19 सीटों पर रैलियां की थी। जिसमें से 14 सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को...

यूपी डेस्क: यूपी उपचुनाव ही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा देखने को मिला है। बिहार चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने 19 सीटों पर रैलियां की थी। जिसमें से 14 सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों को बढ़त मिली है। 

मुख्यमंत्री योगी का चला जादू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जादू यूपी उप चुनाव में भी देखने को मिला है। मुख्यमंत्री ने सभी 7 सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रैलियां की थी। जिसका नतीजा ये हुआ कि कुल 7 में से 6 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों को जीत मिली। सिर्फ एक सीट पर ही सपा प्रत्याशी को जीत मिली। उपचुनाव में मिली जीत से गदगद योगी ने जनता जनार्दन का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना काम में किए गए काम का फल मिला है। 

शाम 7 बजे तक की स्थिति-
एनडीए-119 (88 जीते, 31 पर बढ़त)
महागठबंधन-116 (85 जीते, 31 बढ़त)
अन्य-8

यूपी सीएम योगी की बिहार विधानसभा चुनाव में की गई जनसभाएं-
20/21 अक्टूबर-
1. कैमूर-रामगढ़ विधानसभा
2. अरवल-अरवल विधानसभा
3. रोहतास-काराकाट विधानसभा

4. जमुई- जमुई विधानसभा
5. भोजपुर- तरारी विधानसभा
6. पटना-पालीगंज विधानसभा

28/29 अक्टूबर 
7. सीवान-गोरियाकोठी विधानसभा
8. पूर्वी चंपारण-गोविंदगंज विधानसभा
9. पश्चिमी चंपारण-चनपटिया विधानसभा

10. सीवान- दरौंदा विधानसभा
11. वैशाली-लालगंज विधानसभा
12. मधुबनी- झंझारपुर विधानसभा

2 नवम्बर 
13. पश्चिमी चंपारण-बाल्मीकिनगर (लोकसभा, विधानसभा की संयुक्त)
14. रक्सौल विधानसभा
15. सीतामढ़ी विधानसभा

4 नवम्बर को रैली-
16. कटिहार विधानसभा
17. मधुबनी-बिस्फी विधानसभा
18. दरभंगा-केवती विधानसभा
19. सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!