Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2024 02:57 PM
Noida News: जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल में बुधवार की रात को घूमने आई एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीती रात को...
Noida News: जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी मॉल में बुधवार की रात को घूमने आई एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि बीती रात को सेक्टर 38 ए स्थित जीआईपी मॉल में आकांक्षा सूद आई थी। उन्होंने अज्ञात कारण के चलते मॉल की चौथी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।
जीपीआई मॉल की चौथी मंजिल से महिला ने छलांग लगाई, मौत
सिंह के अनुसार, आकांक्षा को गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतका की वर्ष 2017 में शादी हुई थी और उसका पति के साथ विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि महिला ने अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ दिया था।
ये भी पढ़ें:-
रिटायर्ड जज की बेटी की 10वें फ्लोर से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर लगाया यह गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। महिला के पिता एक सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला न्यायाधीश हैं। उन्होंने अपने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया, जबकि स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृन्दावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े 5 बजे हुई। महिला के दो बच्चे हैं। मृतक के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने पत्रकरों से कहा कि उसने उसे 10वीं मंजिल से फेंककर मार डाला। तिवारी ने यह दावा भी किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था।
लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि स्थानीय एसजीपीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और विस्तृत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।