उत्तराखंड के 27 फीसदी नवनिर्वाचित विधायकों ने घोषित किए आपराधिक मामले, 83% विधायक करोड़पति

Edited By Nitika,Updated: 11 Mar, 2022 04:56 PM

27 newly elected mla of uttarakhand declared criminal cases

उत्तराखंड विधानसभा के कुल 70 नव निर्वाचित सदस्यों में से 27 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चुनाव सुधार हिमायती समूह ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स'' (एडीआर) ने यह जानकारी दी है।

नई दिल्ली/देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा के कुल 70 नव निर्वाचित सदस्यों में से 27 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चुनाव सुधार हिमायती समूह ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) ने यह जानकारी दी है।

एडीआर ने कहा कि उसने ‘उत्तराखंड इलेक्शन वॉच' के साथ मिलकर सभी 70 विजेता प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। एडीआर के मुताबिक, “2022 में 70 में 19 (27%) विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 2017 में 70 विधायकों में से 22 (31%) ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए थे।” उसने कहा कि 10 विजेता विधायकों (14%) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

एडीआर के मुताबिक, भाजपा ने 47 विजेता विधायकों में से आठ (17%), कांग्रेस के 19 में से 8 (42%) और बसपा के 2 विजेता विधायकों में से एक (50%) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है। उसके मुताबिक, विधानसभा पहुंचे दोनों निर्दलीय विधायकों (100%) ने भी अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। समूह ने कहा कि भाजपा के पांच (11%), कांग्रेस के चार (21%) और एक निर्दलीय विधायक ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी अपने-अपने हलफनामों में दी है। उसने बताया कि 70 नव निर्वाचित विधायकों में से 58 (83%) करोड़पति हैं जबकि 2017 में 51 (73%) विधायक करोड़पति थे।

एडीआर ने कहा कि भाजपा के 47 में से 40 (85%), कांग्रेस के 19 में से 15 (79%), बसपा के दोनों (100%) और दो में से एक निर्दलीय (50%) विधायक ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा की 47 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि कांग्रेस को महज़ 19 सीटों से संतोष करना पड़ा है। चुनाव नतीजे बृहस्पतिवार को घोषित हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!