दुमकाः कंटेनर और बाइक की टक्कर में 2 लोगों की मौत, चालक फरार

Edited By Diksha kanojia,Updated: 03 Jun, 2020 03:45 PM

dumka 2 killed in container and bike collision driver absconding

झारखंड में दुमका जिले के एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हंसडीहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को कंटेनर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

दुमकाः झारखंड में दुमका जिले के एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हंसडीहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को कंटेनर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बभनखेता निवासी शंकर मिर्धा और सरैयाहाट थाना क्षेत्र के रोंधिया गांव निवासी भरत दास बाइक से घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। तभी हंसडीहा बाजार के निकट देवघर-हंसडीहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति की मौत हो गई। चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने दोनों युवकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पलात भेज दिया। साथ ही पुलिस फरार कंटेनर चालक की तलाश मे जुट गई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!