दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत

Edited By Ajay kumar,Updated: 20 Oct, 2019 01:54 PM

2 people killed in a fierce collision of tractor and bike

झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड के चतरा जिले से सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

चतराः झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। झारखंड के चतरा जिले से सड़क दुर्घटना का एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ट्रैक्टर की चपेट में आने से 2 बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार, यह घटना चतरा के सिमरिया थाना क्षेत्र की है। गांव के 2 दोस्त घूमने के लिए बाइक पर घर से निकले थे। घूमने के बाद वापस लौटते वक्त उनकी बाइक की बाबा पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक युवक ने उसी समय दम ताड़ दिया और दूसरे युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच की और पेट्रोल पंप के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से ट्रैक्टर चालक की शिनाख्त की। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के इस हादसे की सूचना दी। खबर सुनते ही मृतकों के घर में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!