लॉकडाउनः गरीबों के लिए मसीहा बनी पटना पुलिस, बांट रही खाने के पैकेट

Edited By Nitika,Updated: 28 Mar, 2020 05:00 PM

patna police distributing food to the poor

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। भले ही ये लोगों की भलाई के लिए किया गया है, लेकिन कई लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर गरीब मजदूर, और भीख मांगकर गुजारा करने वालों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो...

पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। भले ही ये लोगों की भलाई के लिए किया गया है, लेकिन कई लोगों को भारी परेशानी हो रही है। खासकर गरीब मजदूर, और भीख मांगकर गुजारा करने वालों के सामने भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसी बीच पटना पुलिस गरीबों के लिए मसीहा बनकर उबरी है।

पटना के कोतवाली, जक्कनपुर, कमदकुआं और कंकड़बाग थाने के थानेदार और जवान अपने स्तर पर गरीबों को खाना देने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस के जवान रोज सुबह और शाम को खाना बनवाते हैं। साथ ही उसे पैकेट में बंद कर गरीबों के बीच बांटते हैं। इसके इलावा पुलिस के जवान गरीबों को दिन में चूड़ा, गुड़, बिस्किट और पानी भी देते हैं।
PunjabKesari
वहीं स्थानीय दुकानदार भी राशन व पैसे से पुलिस को सहयोग दे रहे हैं। कंकड़बाग पुलिस राजेंद्र नगर टर्मिनल और इसके आसपास रह रहे गरीबों की मदद कर रही है। पुलिस पैदल चलकर आ रहे मजदूरों के खाने और राजेंद्र नगर टर्मिनल में रात को सोने की व्यवस्था कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!