ताजमहल में शाहजहां-मुमताज की असली कब्र पर शुरु हुआ उर्स, चढ़ाई गई फूलों की चादर (Pics)

Edited By ,Updated: 04 May, 2016 02:14 PM

agra taj mahal shah jahan mumtaz

मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स की शुरूआत मंगलवार से हो गई। आमतौर पर पर्यटकों की चहलकदमी और शांत रहने वाला ताजमहल मंगलवार को शहनाई की सुरीली आवाज से गूंजता रहा...

आगरा: मुगल बादशाह शाहजहां के उर्स की शुरूआत मंगलवार से हो गई। आमतौर पर पर्यटकों की चहलकदमी और शांत रहने वाला ताजमहल मंगलवार को शहनाई की सुरीली आवाज से गूंजता रहा। नमाज के बाद दोपहर 2 बजे सालभर में पहली बार ताज की असली कब्र के तहखाने का रास्ता खुला। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी ने शाहजहां और मुमताज की कब्र पर फूल, गुलाब जल, केवड़ा और इत्र चढ़ाए।

खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिर उद्दीन ताहिर, सैयद मुन्नवर अली सहित अन्य लोगों ने शाहजहां की कब्र पर गुसल की रस्म अदा की। लोगों ने शाहजहां के दरबार में हाजिरी लगाकर दुआ मांगी। शाहजहां और मुमताज की कब्र पर फूलों की चादर चढ़ाई गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!