Edited By Diksha kanojia,Updated: 07 Jul, 2020 06:04 PM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य में साधारण ग्रेड चिकित्सकों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर राज्य में साधारण ग्रेड चिकित्सकों के 763 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, रावत ने मंगलवार को कहा कि 763 चिकित्सकों की भर्ती से राज्य के हेल्थ सिस्टम को मजबूती मिलेगी। प्रदेश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी सुधार किया गया है। आज हर जिले में आईसीयू की सुविधा है। चिकित्सकों की संख्या पहले की तुलना में दोगुनी की गई है। टेली रेडियोलोजी और टेली मेडिसिन शुरू की गई।