'योगीराज' में साधु भी असुरक्षित! अयोध्या में हनुमानगढ़ी के नागा महंत की सोते समय हत्या

Edited By Umakant yadav,Updated: 04 Apr, 2021 06:31 PM

yogiraj  naga mahant of hanumangarhi killed at bedtime in ayodhya

योध्या कोतवाली रायगंज क्षेत्र में हनुमानगढ़ी के नागा साधु महंत कन्हैयादास की शनिवार देर शाम ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उनका शव चरण पादुका मंदिर की गौशाला में मिला। वह बसंतिया पट्टी से जुड़े गुरु चरन बाग के महंत थे।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी के नागा साधु महंत की सोते समय अज्ञात हमलावारों ने ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) विजयपाल सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या कोतवाली रायगंज क्षेत्र में हनुमानगढ़ी के नागा साधु महंत कन्हैयादास की शनिवार देर शाम ईंट से सिर कूंचकर हत्या कर दी। वारदात के बाद उनका शव चरण पादुका मंदिर की गौशाला में मिला। वह बसंतिया पट्टी से जुड़े गुरु चरन बाग के महंत थे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में हनुमानगढ़ी के नागा साधु इकट्ठा हो गये।

उन्होंने बताया कि चरण पादुका आश्रम के महंत कन्हैयादास को मारपीट करके चोट पहुंचाकर कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि कन्हैयादास का जमीन, मकान को लेकर मुकदमा चल रहा था, जिसकी आपस में रंजिश के चलते यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।       

साधु की हत्या किए जाने पर संत-धर्माचार्यों ने कड़ी निंदा की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही हत्यारा का खुलासा कर लिया जायेगा।   

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!