जातिवादी है योगी सरकार, यूपी में 46 DM और SSP एक जाति के हैंः संजय सिंह

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 28 Sep, 2020 03:10 PM

yogi sarkar is casteist 46 dm and ssp belong to one caste in up sanjay singh

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर जाति विशेष को तरजीह देने के आरोप पर कायम आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी पर जाति विशेष को तरजीह देने के आरोप पर कायम आम आदमी पार्टी(आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को कहा कि जातिगत सर्वे कराने के कारण उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले दिनो उन्होने एक सर्वे कराया था जिसमें पूछा गया था कि क्या योगी सरकार जातिवादी है। ठाकुरवादी है। 63 फ़ीसदी जनता ने हां कहा था और 29 फीसदी ने ना। बाकी लोगों ने अपनी राय देने से मना कर दिया था। इसी सर्वे के कारण पिछले दिनों योगी सरकार ने प्रदेश में मेरे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। उन्हें देशद्रोही घोषित कर दिया।  

उन्होंने कहा ‘‘ आज मैं तथ्यों व आंकड़ों के साथ जानकारियां देने जा रहा हूं जिससे प्रदेश की जनता की आंखें खुल जाएंगी। जो देशद्रोह का मुकदमा लिखा गया है उसकी सच्चाई का पता चल जाएगा कि मैं झूठ बोल रहा हूं या योगी सरकार दुर्भावना और द्वेष की राजनीति कर रही है।''सिंह ने कहा ‘‘ प्रदेश के 39 जिलों में एक ही जाति के 46 शीर्ष अधिकारियों की तैनाती क्या जातिवाद नहीं है। क्या प्रदेश सरकार को शीर्ष पदों पर तैनाती के लिए अन्य जातियों के अधिकारी नहीं मिले। क्या यही भाजपा का रामराज्य है.. क्या यही योगी का रामराज्य है..योगी जी क्षत्रिय वह नहीं है जो खुद के लिए काम करें बल्कि क्षत्रिय वह है जो सभी को छत्र अर्थात सुरक्षा प्रदान करें। ''      

 उन्होंने कहा कि योगी ने मुख्यमंत्री बनते समय संविधान की शपथ ली थी सांसद होने के नाते उन्होंने भी उसी संविधान की शपथ ली है। प्रदेश की 24 करोड़ जनता के साथ अन्याय और अत्याचार नहीं होने दूंगा। सत्ता के बदौलत जातिवाद और ठाकुर वाद को नहीं होने दिया जाएगा। नोटिस, मुकदमा और गिरफ्तारी से मैं डरने वाला और जाकर घर में छिपने वाला नहीं हूं।आप चाहे कितना भी मुकदमा दर्ज करो, आवाज बुलंद करता रहूंगा। ''

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!