योगी के मंत्री ने कहा- किसी की सगी नहीं मायावती, कांशीराम के निधन की हो CBI जांच

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Aug, 2019 06:17 PM

yogi s minister said  mayawati is not real kanshi ram

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर किसी का सगा नहीं होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री जी एस धर्मेश ने बसपा संस्थापक कांशीराम के ‘‘संदिग्ध हालात'''' में हुए निधन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की...

 

आगराः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर किसी का सगा नहीं होने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री जी एस धर्मेश ने बसपा संस्थापक कांशीराम के ‘‘संदिग्ध हालात'' में हुए निधन की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की।

धर्मेश ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया, ‘‘कांशीराम की मौत संदिग्ध हालात में हुई थी और उनके निधन की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए । वह इस संबंध में स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर इस आशय की मांग करेंगे ।'' मंत्री ने अरोप लगाया कि मायावती की किसी की सगी नहीं हो सकती हैं और हालिया लोकसभा चुनाव इसका उदाहरण है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था। मायावती बसपा का वोट तो सपा को नहीं दिला पायी, लेकिन सपा का वोट हासिल कर 10 सीटों पर कब्जा कर लिया और सपा का साथ छोड़ दिया।''
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!