‘कार्यकर्ता ही पार्टी की असली रीढ़’: डॉ. रागिनी सोनकर बोलीं-  जनता के साथ हर हाल में रहना मेरी प्राथमिकता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Oct, 2025 01:53 AM

workers are the real backbone of the party  dr ragini sonkar said

उत्तर प्रदेश के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की असली ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता होते हैं। उन्होंने अपनी चुनावी जीत का श्रेय पूरी...

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र की समाजवादी पार्टी विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने शनिवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मान समारोह में कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी की असली ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ता होते हैं। उन्होंने अपनी चुनावी जीत का श्रेय पूरी तरह कार्यकर्ताओं की मेहनत, निष्ठा और लगन को दिया। नदियांव स्थित आवास पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उन्हें आगामी राजनीतिक संघर्षों के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. सोनकर ने कहा, "कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं। मछलीशहर के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जिस तरह समर्पण दिखाया, वही हमारी जीत का आधार बना। हमारी पहचान और सफलता उन्हीं के परिश्रम से संभव हुई है।" उन्होंने आगे कहा कि एक जनप्रतिनिधि का असली कर्तव्य जनता के साथ हर सुख-दुख में खड़ा रहना होता है। "मेरी प्राथमिकता है कि मैं अपने क्षेत्र की जनता के साथ हर परिस्थिति में साथ दूं। समाजवादी पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरा उद्देश्य है।"

विधायक ने कार्यकर्ताओं से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया और कहा कि “अगर इसी एकजुटता और प्रतिबद्धता से हम काम करते रहें, तो 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी।” समारोह में ब्लॉक प्रमुख अभिमन्यु लोरिक बाबूजी, प्रधान तेज बहादुर, जास्याम बाबूजी, राजपति श्यामवी, रईस अहमद, रोहित दुबे समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!