UP में SP नेता की सगाई पर महिला का हंगामा, घर में घुसकर बोली-3 साल से मेरे साथ रिश्ते में...कैसे कर सकता है शादी; 2 करोड़ वसूलने का भी आरोप

Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Oct, 2025 06:19 PM

woman creates ruckus at sp leader s engagement

उत्तर प्रदेश में मेरठ के समाजवादी पार्टी के एक नेता और बुलंदशहर निवासी कांग्रेस नेता की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद को कस्बे में हंगामा मच गया .....

मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ के समाजवादी पार्टी के एक नेता और बुलंदशहर निवासी कांग्रेस नेता की रिंग सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं की सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद को कस्बे में हंगामा मच गया। बताया गया कि एक विवाहित महिला सपा नेता के घर के बाहर पहुंची और सड़क पर ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि सपा नेता से उसके तीन साल से प्रेम-संबंध थे। इस दौरान नेता ने उससे करीब दो करोड़ रुपये भी ऐंठ लिए। अब सपा नेता ने दूसरी महिला नेता से सगाई कर उसे धोखा दिया है।

'संबंध की बात पूरी तरह झूठी'
इस मामले में सपा नेता ने सफाई देते हुए कहा कि ठेकेदारी और लेन-देन के एक पुराने विवाद के चलते उनके खिलाफ साजिश रची गई है। यह पूरा विवाद उसी का हिस्सा है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित महिला शादीशुदा है और दो बच्चों की मां हैं। उनके साथ किसी भी तरह के अवैध संबंध की बात पूरी तरह झूठी है। सपा नेता ने आगे बताया कि उनकी शादी नवंबर में होगी और दिसम्बर में मेरठ में रिसेप्शन है। ये शादी पूरे विधि-विधान और घरवालों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में होगी। 

यह भी पढ़ें : भक्त के पिता का आया फोन, बोले- नहीं रहे प्रेमानंद महाराज...... पूरा सच उड़ा देगा होश, पकड़ लेंगे माथा

 

वृंदावन : राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत ही सहजता से उत्तर देते हैं। इतना ही नहीं संत के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त उनकी रात्रि पदयात्रा में आते हैं.....पढे़ें पूरी खबर.....

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!