भक्त के पिता का आया फोन, बोले- नहीं रहे प्रेमानंद महाराज...... पूरा सच उड़ा देगा होश, पकड़ लेंगे माथा

Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Oct, 2025 05:12 PM

premananda maharaj is no more

राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं .....

वृंदावन : राधारानी के परम भक्त संत प्रेमानंद महाराज आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। संत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वे अपने सत्संग के माध्यम से लोगों को सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन का ज्ञान देते हैं। अक्सर, प्रेमानंद महाराज से सत्संग के बाद श्रद्धालु अपनी तमाम तरह की समस्याओं को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसका संत बहुत ही सहजता से उत्तर देते हैं। इतना ही नहीं संत के दर्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में भक्त उनकी रात्रि पदयात्रा में आते हैं। 

भक्तों को सता रही महाराज की चिंता 
हालांकि, अभी संत का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है। जिसके चलते उनकी रात्रि पदयात्रा भी रोक दी गई है। हर दिन रात 2 बजे निकलने वाली उनकी रात्रि दर्शन पदयात्रा भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का विशेष अवसर होती थी। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर महाराज की तरह-तरह की वीडियो भी वायरल हो रही थीं, जिसमें वह असहाय दिख रहे थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने तो ये भी उड़ा दिया कि संत नहीं रहे। 

'नहीं रहे प्रेमानंद महाराज ......'
अब एक भक्त ने संत से एकांतिक वारतालाप के दौरान जब बताया कि उसके पिता ने फोन करके ये कहा कि प्रेमानंद महाराज से मिलने गए, लेकिन वो तो रहे ही नहीं। भक्त की ये बात सुनकर महाराज खिलखिला उठे और संत ने हंसते हुए जवाब दिया कि कहना हम उनसे बात करके आ रहे हैं। अब वो लौट आए हैं। ये वीडियो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल bhajanmarg_official पर पोस्ट किया गया है।  भक्त को हंसते हुए जवाब देने के बाद संत सीरियस हो गए और कहा कि कुछ ज्यादा ही कर दिया। जो लोग व्यूज के लिए वीडियो बनाते हैं उनको ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। ये भागवतिक अपराध है। 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!