सपा प्रमुख ने सरकार में रहते जातीय जनगणना क्यों नहीं करवाया - मायावती

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 23 Feb, 2023 06:31 PM

why didn t the sp chief get the caste census done while in the government

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा बिहार के तर्ज पर जातीय जनगणना कराने के मांग पर कहा कि आखिर जातिगत जनगणना की वकालत करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए यह बेहतर होता कि यदि इस कार्य को यह पार्टी अपनी सरकार...

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा बिहार के तर्ज पर जातीय जनगणना कराने के मांग पर कहा कि आखिर जातिगत जनगणना की वकालत करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए यह बेहतर होता कि यदि इस कार्य को यह पार्टी अपनी सरकार में ही पूरा कर लेती तो आज उनको बीजेपी की सरकार से बार-बार इसकी यह मांग नहीं करनी पड़ती। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के बजट से प्रदेश के 24 करोड़ के लोगों को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

सपा ने क्यों नहीं कराया गणना
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिगत जनगणना की वकालत करने वाली समाजवादी पार्टी के लिए यह बेहतर होता कि यदि इस कार्य को यह पार्टी अपनी सरकार में ही पूरा करा लेती तो आज उनको बीजेपी की सरकार से बार-बार यह मांग नहीं करना पड़ता, जबकि BSP यह चाहती है कि जातिगत जनगणना केवल अकेले यू.पी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में व एक साथ होनी चाहिए, ताकि जातिवार लोगों की संख्या की सही स्थिति सामने आ सके जिसके लिए केंद्र की सरकार को ही आगे आना होगा।

PunjabKesari

बजट केवल औपचारिकता पूरा करने के लिए
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि यूपी भाजपा सरकार में भी हर वर्ष बजट की केवल औपचारिकता पूरी करने के कारण ही इससे हर साल युवाओं, बेरोजगारों व गरीबों आदि की उम्मीदें टूट कर बिखर रही हैं और आम जनता का जीवन लगातार लाचार व मजबूर बना हुआ है, तो फिर ऐसे में यूपी में भाजपा की 'डबल इंजन की सरकार होने का यहाँ की लगभग 24 करोड़ जनता को क्या लाभ? यूपी बजट को खोखला व यूपी की जरूरतों के मुताबिक आधा-अधूरा बताते हुए सुश्री मायावती जी ने अपने ऑकलन में कहा कि बजट कैसा होगा इसकी झलक माननीय राज्यपाल के अभिभाषण में ही दो दिन पहले मिल चुकी थी, क्योंकि यूपी भाजपा सरकार के उस नीतिगत दस्तावेज में ऐसा कुछ खास नहीं था जो लोगों के बेचैन व त्रस्त जीवन में थोड़ी सहूलियत व अपेक्षित राहत पहुँचा सके। खासकर सपा व बीजेपी यू.पी. में विकास के जिन कार्यों को अपना कहकर भुना रही है, उनमें से अधिकांश कार्यों की रूपरेखा BSP की सरकार में ही तैयार कर दी गई थी तथा काफी कार्य शुरू भी कर दिया गया था, यही सच है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!