जब BSP विधायक ने अखिलेश यादव से कहा- चौंकिये मत मैं पार्टी में ही हूं

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2021 02:26 PM

when bsp mla said to akhilesh yadav don t be surprised i am in the party

भगवान बुद्ध की तपोस्थली उस समय राजनीतिक घटनाक्रम की गवाह बनी जब बसपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे असलम राईनी ने रविवार की रात श्रावस्ती में चल रहे सपा के चिन्तन शिविर में पहुंकर सबको चौंका दिया। राइनी ने वहां मौजूद सपा सुप्रीमो....

बहराइच: भगवान बुद्ध की तपोस्थली उस समय राजनीतिक घटनाक्रम की गवाह बनी जब बसपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे असलम राईनी ने रविवार की रात श्रावस्ती में चल रहे सपा के चिन्तन शिविर में पहुंकर सबको चौंका दिया। राइनी ने वहां मौजूद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का स्वागत किया और कहा चौंकिये मत मैं बसपा में ही हूँ।

जानकारी मुताबिक समाजवादी पार्टी का 2 दिवसीय चिंतन शिविर श्रावस्ती जि़ले के कटरा बाज़ार में चल रहा है। जिसका समापन सोमवार को अखिलेश यादव करेंगे। रविवार की रात को यादव श्रावस्ती पहुंच गए। कुछ ही देर बाद भिनगा के बसपा विधायक असलम राइनी भी अखिलेश यादव का स्वागत करने पहुंच गए।

पत्रकारों के सवाल पूछने पर राइनी ने कहा कि वो बसपा में ही हैं और बसपा की बर्बादी देख रहे हैं, क्योंकि जब सतीश चंद्र मिश्रा बसपा और मायावती को समाप्त नहीं कर देंगे, तब तक वो चैन से बैठने वाले नहीं हैं। इस घटनाक्रम के गवाह सपा अध्यक्ष यादव भी बने लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!