"जो हिंदू लड़का मुस्लिम लडक़ी लाएगा उसकी नौकरी का इंतेज़ाम हम करेंगे"-  BJP के पूर्व विधायक का आपत्तिजनक बयान

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Oct, 2025 03:18 PM

we will arrange a job for any hindu boy who brings a muslim girl

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डोमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। एक जनसभा के दौरान दिए गए इस बयान में उन्होंने हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को “लाने” के लिए उकसाने वाली बात कही, जो...

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डोमरियागंज से भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है। एक जनसभा के दौरान दिए गए इस बयान में उन्होंने हिंदू युवकों को मुस्लिम लड़कियों को “लाने” के लिए उकसाने वाली बात कही, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राघवेंद्र प्रताप सिंह कहते हुए दिख रहे हैं “जो हिंदू लड़का मुस्लिम लड़की लाएगा, उसकी नौकरी का इंतजाम हम करेंगे।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है।

 

विपक्ष ने कानूनी कार्रवाई की उठी मांग
बयान के वायरल होने के बाद कई संगठनों और नागरिकों ने इसे भड़काऊ और नफरत फैलाने वाला बताया है। लोगों ने सवाल उठाया है कि जब धर्मांतरण के मामलों में मुस्लिमों पर तुरंत मुकदमे दर्ज किए जाते हैं, तो ऐसे नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि लोकसभा चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
अब तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि अगर ऐसा बयान किसी मुस्लिम नेता ने दिया होता, तो तुरंत कार्रवाई और गिरफ्तारी होती। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,“इस मुल्क में कानून बहुत हैं, लेकिन सख्ती सिर्फ मुसलमानों के लिए दिखाई जाती है। अगर यूपी पुलिस निष्पक्ष है, तो इस मामले में भी एफआईआर होनी चाहिए।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!