ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव; दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी घायल, जानिए क्यों हुआ बवाल

Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Nov, 2025 01:10 PM

villagers pelted stones at police eight policemen

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में ग्राम प्रधान से बदसलूकी के आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में दरोगा समेत आठ लोग घायल हो गये जबकि पुलिस....

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में ग्राम प्रधान से बदसलूकी के आरोपियों की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस घटना में दरोगा समेत आठ लोग घायल हो गये जबकि पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।       

इस बात को लेकर हुआ बवाल 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुल्तानपुर गांव में रविवार सुबह विशेष मौर्य के परिजन ग्राम प्रधान रितु देवी के घर ट्यूबवेल में जलापूर्ति न होने की शिकायत लेकर गए थे। प्रधान प्रतिनिधि की ओर से कहा गया कि कुछ स्थानों पर लीकेज की समस्या है। जलापूर्ति शुरू करने पर लोगों के घरों में लीकेज की वजह से दूषित पानी जाएगा। मिस्त्री को बुलाया गया है, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई। धक्का-मुक्की में ग्राम प्रधान रितु देवी को हल्की चोट आई। प्रधान की तहरीर पर विशेष मौर्य, रोहित समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari
भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव
गिरफ्तारी के विरोध में विशेष मौर्य के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। रात होते-होते मामला बढ़ता देख कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। रात करीब साढ़े आठ बजे भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दरोगा पंकज पांडेय, हेड कांस्टेबल जगदीश कुमार, कांस्टेबल गौरव मिश्रा समेत कुछ राहगीर भी घायल हो गए। पुलिस वाहन समेत कई गाड़यिां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस उपायुक्त गौरव बंशवाल ने बताया कि रविवार रात ग्रामीणों ने पथराव किया। कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। तीस से ज्यादा आरोपियों को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकियों की पहचान की जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!