प्रेमी-प्रेमिका की मंदिर में ग्रामीणों ने कराई शादी, लम्बे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Sep, 2025 08:17 PM

villagers arranged a wedding for a couple in a temple

जिले के खम्हरिया बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में शनिवार देर शाम प्रेम प्रसंग का सुखद अंत हुआ। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका का विवाह संपन्न कराया गया। शादी के दौरान ग्रामीणों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

गोंडा: जिले के खम्हरिया बाजार स्थित रामजानकी मंदिर में शनिवार देर शाम प्रेम प्रसंग का सुखद अंत हुआ। परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी-प्रेमिका का विवाह संपन्न कराया गया। शादी के दौरान ग्रामीणों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया।

कैसे हुआ विवाह?
ग्राम पंचायत बैजपुर निवासी सोनू मौर्या (20), जो खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान चलाता है, का प्रेम प्रसंग पास ही रहने वाली निशा मौर्या (19) से चल रहा था। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से फोन पर बातचीत कर रहे थे।शनिवार को युवती के परिजन उसे प्रेमी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ बैठे। इसके बाद उन्होंने युवक के परिजनों से बातचीत की और आपसी सहमति से विवाह का निर्णय लिया।

मंदिर में रीतियों के अनुसार शादी
ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में दोनों को रामजानकी मंदिर लाया गया। मंदिर प्रांगण में परंपरागत तरीके से शादी कराई गई। इस दौरान जयमाला और सिंदूरदान की रस्में पूरी की गईं।

सोशल मीडिया पर वायरल
शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसमें दोनों को मंदिर के बाहर जयमाला पहनाते और प्रेमी को प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरते देखा जा सकता है। बैजपुर के पूर्व प्रधान ओंकार गुप्ता ने पुष्टि की कि दोनों का प्रेम प्रसंग पहले से चल रहा था। परिजनों ने सामाजिक सहमति से विवाह संपन्न कराकर संभावित विवाद को समाप्त कर दिया।



 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!