वैक्सीन को लेकर सख्त हुए वाराणसी के DM, न लगवाने पर नहीं खुलेगी दुकान, ऑटो चलाते मिले तो चालान

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 07 Jun, 2021 11:42 AM

varanasi dm strict regarding vaccine shop will not open if it is not installed

आबादी के हिसाब से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस के पैर सिमटते दिख रहे हैं। वहीं लोगों के वैक्सीन को लेकर लापरवाही के मद्देनजर...

वाराणसी: आबादी के हिसाब से देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस के पैर सिमटते दिख रहे हैं। वहीं लोगों के वैक्सीन को लेकर लापरवाही के मद्देनजर योगी सरकार लगातार लोगों से वैक्सीनेसन की अपील करती दिख रही है। दरअसल कोविड की दूसरी लहर के मंद होते ही लोगों ने टीकाकरण से किनारा कसना शुरू कर दिया है। वहीं इसे लेकर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सख्त हैं।

इस बाबत डीएम ने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होन के बाद दुकानें तभी खुलेंगी जब वे प्रमाण देंगे कि स्वयं के साथ सभी कर्मचारियों को टीका लग चुका है। ऐसा न करने वालों की दुकानें नहीं खुलेंगी। इसी प्रकार आटो रिक्शा चलाने की तभी छूट दी जाएगी जब चालक ने टीका लगवाया हो।

कैंप कार्यालय में चिकित्सा एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिया कि वह शहर में ग्रुपवार समय सारिणी जारी कर टीकाकरण कराएं। इसी प्रकार गांवों में आशा व एएनएम की ड्यूटी लगाई जाए और सभी का टीकाकरण कराया जाए।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!