राजपथ परेड में यूपी की झांकी ने दिखाया सूफियाना मिजाज, दिया गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश

Edited By Ajay kumar,Updated: 27 Jan, 2020 12:26 PM

up tableaux showed sufiana mood in rajpath parade ganga jamuni tehzeeb

रविवार 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ परेड में उत्तर प्रदेश से इस बार जो झांकी प्रस्तुत हुई, उसने प्रदेश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रदर्शित किया। वहीं झांकी ने वहां...

नई दिल्ली/लखनऊ: रविवार 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ परेड में उत्तर प्रदेश से इस बार जो झांकी प्रस्तुत हुई, उसने प्रदेश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक पर्यटन को प्रदर्शित किया। वहीं झांकी ने वहां मौजूद लोगों के मन को भी छू कर गंगा-जमुनी तहजीब को प्रदर्शित किया।
PunjabKesari
बता दें कि जहां एक तरफ झांकी में गंगा की निर्मल धारा में यहां की सांस्कृतिक विरासत और अविरलता की झलक दिखी, वहीं दूसरी तरफ यूपी के बाराबंकी के प्रसिद्ध देवा शरीफ के सूफियाना मिजाज का भी एहसास हुआ। इतना ही नहीं प्रस्तुत झांकी में भारत की सनातन संस्कृति की प्रतिबिंब प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र काशी भी था और मशहूर शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का वाद्य यंत्र दिखाई दिया। यूपी की झांकी में विदुषी गिरजा देवी की प्रतिकृतियां भी प्रदर्शित हुईं।
PunjabKesari
झांकी पर कत्थक नृत्य कलाकार परफॉर्म करते नजर आए, जिन्होंने झांकी को अलग रंग दिया। इन कलाकारों के पीछे झांकी में काशी की संत परंपरा को विशिष्ट पहचान देने वाले संत कबीर और संत रविदास की झलक भी दिखाई दी। वहीं इनके पीछे बाराबंकी का देवा शरीफ भी दिखा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र था। झांकी के दोनों ओर ग्राउंड एलिमेंट के रूप में कलाकार प्रदेश के प्रसिद्ध विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं का प्रदर्शन करते नजर आये।
PunjabKesari
गणतंत्र दिवस की राजपथ परेड में झांकी के अगले हिस्से में भारतीय शास्त्रीय संगीत से जुड़े वाद्य-यंत्रों को दिखाया गया वहीं दूसरी ओर इसी के नीचे काशी में बहती अविरल गंगा और यहां की संस्कृति देखने को मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!