UP पुलिस का अमानवीय रवैयाः पराली जलाने पर किसान को कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए भेजा जेल
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 06 Nov, 2020 10:41 AM

जय जवान-जय किसान का नारा भले ही लोग जोर से लगाते हों मगर इसकी वास्तविकता को कोई भी आत्मसात नहीं करता दिख रहा है। वहीं किसानों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस
मैनपुरी: जय जवान-जय किसान का नारा भले ही लोग जोर से लगाते हों मगर इसकी वास्तविकता को कोई भी आत्मसात नहीं करता दिख रहा है। वहीं किसानों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां पराली जलाने पर किसानो को पुलिस ने कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए जेल भेज दिया है।
बता दें कि मामला किशनी थाना क्षेत्र के गाँव का है। जहां किसानों द्वारा खुद को निर्दोंष बताने पर भी थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का दिल नहीं पसीजा और किसान का कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए जेल भेज दिया। इस कांड का फोटो कैमरे में कैद हो गया है। वहीं थाना प्रभारी के इस अमानवीय रवैये से किसानो में रोष व्याप्त है।