UP MLC Election Result 2022: पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर लहराया भगवा, BJP के सुधीर गुप्ता ने सपा प्रत्याशी को दी करारी शिकस्त

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Apr, 2022 08:47 PM

up mlc election result 2022 saffron waved in pilibhit shahjahanpur seat

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाली 36 सीटों पर हुए चुनाव में मंगलवार को मतगणना के बाद पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर मतों की गिनती पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता को विजयी घोषित किया गया।

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन वाली 36 सीटों पर हुए चुनाव में मंगलवार को मतगणना के बाद पीलीभीत-शाहजहांपुर सीट पर मतों की गिनती पूरी होने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता को विजयी घोषित किया गया।       

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार भाजपा के सुधीर गुप्ता को 3600 और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अमित यादव रिंकू को महज 265 वोट मिले। इस प्रकार भाजपा के उम्मीदवार सुधीर गुप्ता 3335 वोट से चुनाव जीत गये।       

गौरतलब है कि नवनिर्वाचित विधान परिषद चुनाव में सुधीर गुप्ता शाहजहांपुर के पुवायां कस्बे के निवासी है। चुनाव में हारे सपा प्रत्याशी रिंकू विधान परिषद के पूर्व सदस्य हैं और वह शाहजहांपुर के निवासी है। वह दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल यादव के बेटे एवं पूर्व विधायक राजेश यादव के भाई हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!