Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Mar, 2023 12:26 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस्ती (Basti) जिले के गौर क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) एवं अपना दल (Apna Dal S) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks) करने वाले के...
बस्ती: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बस्ती (Basti) जिले के गौर क्षेत्र में केन्द्रीय मंत्री (Union Minister) एवं अपना दल (Apna Dal S) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के खिलाफ फेसबुक (Facebook) पर अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks) करने वाले के खिलाफ शनिवार को मुकदमा (FIR) दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: ठेले को ले जा रहे युवक को दारोगा साहब ने जड़े थप्पड़, सोशल मीडिया पर Video हुआ Viral

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि क्षेत्र के शेखापुर गांव निवासी दीनानाथ उर्फ देव पटेल ने तहरीर देकर कहा है कि पटेल के विरूद्ध फेसबुक पर सुरजीत सिहं यादव निवासी माधोपुरा जनपद झांसी ने अमर्यादित टिप्पणी की है।
यह भी पढ़ें- स्थानों के नाम और रंग बदलना भाजपा सरकार की उपलब्धि: बृजलाल खाबरी

पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरजीत के विरूद्व धारा 504, 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।