पंचायत चुनाव भारत निर्वाचन आयोग नहीं कराता...UP के सीईओ ने अखिलेश यादव के दावे को किया ख़ारिज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Sep, 2025 12:34 AM

up ceo rejects akhilesh yadav s claim

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शपथ पत्रों को लेकर शुक्रवार को कहा कि 18 हज़ार शपथ पत्रों में से एक शपथपत्र भी मूल रूप में संबंधित 33 ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित 74 विधानसभा क्षेत्रों के...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शपथ पत्रों को लेकर शुक्रवार को कहा कि 18 हज़ार शपथ पत्रों में से एक शपथपत्र भी मूल रूप में संबंधित 33 ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और संबंधित 74 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि 18000 शपथ पत्रों के संबंध में अवगत कराना है कि यह मामला चुनाव आयोग से एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश से संबंधित है।

पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराता है
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने शुक्रवार को कहा कि पंचायत चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग कराता है। भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा, विधानसभा, विधानपरिषद के चुनाव कराता है। सीईओ ने एक्स पर यह जानकारी समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्ट रीपोस्ट करते हुए दिया है। यानी यह जानकारी अखिलेश यादव को दी गई है।

दरअसल, पिछले दिनों यूपी पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट की एआई से जांच और करीब सवा करोड़ वोटरों का नाम हटाने की खबर आई थी। अखिलेश यादव ने इसी खबर को पोस्ट करते हुए भारत निर्वाचन आयोग पर निशाना साध दिया था। अखिलेश ने पूछा था कि AI से जब सवा करोड़ का अपना घपला पकड़ आयोग पकड़ सकता है तो फिर हमारे द्वारा दिये गये 18000 में से केवल 14 एफिडेविट का जवाब देने के बाद बचे 17986 एफिडेविट्स का क्यों नहीं?

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!