UP Board Exam: परीक्षा में नकल रोकने के लिए यूपी बोर्ड ने बनाया मास्टर प्लान, अब नहीं हो पाएंगी कॉपियों की अदला-बदली

Edited By Pooja Gill,Updated: 06 Dec, 2025 10:25 AM

up board exam up board has prepared a plan

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को पूरी तरह नकल विहीन बनाने के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं...

UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को पूरी तरह नकल विहीन बनाने के लिए इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बोर्ड के सौ साल से अधिक के इतिहास में पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं (कॉपियों) का पूरा लेआउट बदला जा रहा है। इससे कॉपियों की अदला-बदली और डुप्लीकेसी की कोशिशें बिल्कुल खत्म हो जाएंगी।

18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक होंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 के बीच होंगी। इस बार कुल 52 लाख 30 हजार 297 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 10वीं के 27,50,945 छात्र और 12वीं के 24,79,352 छात्र है। इन परीक्षार्थियों के लिए करीब 2 करोड़ 60 लाख उत्तर पुस्तिकाएं तैयार की जा रही हैं।

कैसे बदलेंगी आंसरशीट?
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के अनुसार, पहले की कॉपियां चौड़ाई में होती थीं, लेकिन इस बार उन्हें लंबाई वाले फॉर्मेट में दिया जाएगा। इससे लिखने का अनुभव बेहतर होगा और नकल रोकने में भी मदद मिलेगी। आंसरशीट्स को और सुरक्षित बनाने के लिए इन्हें केवल सरकारी प्रेस प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी और रामपुर में छापा जा रहा है।

नई कॉपियों की खास बातें
12वीं की ए कॉपी: 24 पेज, मजेंटा कलर में, 12वीं की बी कॉपी: 12 पेज, ग्रीन कलर में,10वीं की ए कॉपी: 18 पेज, ब्राउन कलर में, 10वीं की बी कॉपी: 12 पेज, ग्रीन कलर में होंगी। हर पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का मोनोग्राम होगा, जिससे किसी भी तरह की कॉपी बदलना या नकली कॉपी बनाना असंभव होगा।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!