UP: आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख रुपये की जहरीली शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

Edited By Umakant yadav,Updated: 13 Jul, 2021 10:56 PM

up agra police 7 smugglers arrested with poisonous liquor worth rs 20 lakh

उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मंगलवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि फतेहाबाद के गांव भीखनपुर के जंगलों में अवैध शराब बनाने का काम लंबे समय से चल रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर जहरीली शराब बनाने वाले सात लोगों को दबोच लिया और इस दौरान तस्करों के दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। इस बीच प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद के थाना एक्सप्रेस- वे पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से सवा किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तस्कर की पहचान गौरव उर्फ तुषार के रूप में की गयी है । पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!