Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Nov, 2023 02:45 AM

बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
Bareilly News: बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी, सीओ प्रथम और सीएफओ मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन उपकरणों से काबू पाया गया। जांच में पता चला कि एक यात्री के बोरे में आग लगी थी। एक यात्री को आग से बचाने में एक सीनियर पार्सल क्लर्क के झुलसने की सूचना है, लेकिन उनके झुलसने की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।

क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर जैसे ही अवध आसाम एक्सप्रेस आकर रुकी कि तभी उसकी एक बोगी में व्यक्ति बोरे को लेकर यात्रा कर रहा था। उस व्यक्ति ने बोरे पर बैठे बैठे बीड़ी जलाई, माचिस तीली बोरे पर गिर गई। जिससे बोरे में से धुआं निकलने लपट उठी।
आग बढ़ने लगी तब बोगी में बैठे यात्रियों को भी किसी बड़ी घटना का आभास हो गया और वह तेजी से बोगी के बाहर निकल कर कूदने लगे। उन्होंने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी, रेलवे पुलिस तुरंत बोगी के चारों ओर घेरा बनाकर खडी हो गई।