UP: बरेली जंक्शन पर अवध-असम एक्सप्रेस के कोच में धमाके के बाद उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़; एक झुलसा

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Nov, 2023 02:45 AM

up after the explosion in the coach of avadh assam express at bareilly junction

बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Bareilly News: बरेली जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचते ही अवध असम एक्सप्रेस 15910 एक कोच में अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी, सीओ प्रथम और सीएफओ मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन उपकरणों से काबू पाया गया। जांच में पता चला कि एक यात्री के बोरे में आग लगी थी। एक यात्री को आग से बचाने में एक सीनियर पार्सल क्लर्क के झुलसने की सूचना है, लेकिन उनके झुलसने की अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है।
PunjabKesari
क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि रेलवे जंक्शन प्लेटफार्म नंबर एक पर दोपहर जैसे ही अवध आसाम एक्सप्रेस आकर रुकी कि तभी उसकी एक बोगी में व्यक्ति बोरे को लेकर यात्रा कर रहा था। उस व्यक्ति ने बोरे पर बैठे बैठे बीड़ी जलाई, माचिस तीली बोरे पर गिर गई। जिससे बोरे में से धुआं निकलने लपट उठी।

आग बढ़ने लगी तब बोगी में बैठे यात्रियों को भी किसी बड़ी घटना का आभास हो गया और वह तेजी से बोगी के बाहर निकल कर कूदने लगे। उन्होंने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी, रेलवे पुलिस तुरंत बोगी के चारों ओर घेरा बनाकर खडी हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!