UP: 14 शहरों में जल्द दौड़ेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें, यहां देखें लिस्ट
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 22 Apr, 2021 06:02 PM

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के तहत योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी के 14 शहरों में करीब 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इससे नगरीय
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के तहत योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी के 14 शहरों में करीब 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी। इससे नगरीय परिवहन सेवाओं को आधुनिक बनाने के साथ ही यात्रियों को सुविधाजनक सफर की सुविधा भी मिलेगी।
बता दें कि इसके लिये नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों की ओर से काम को तेज गति से किया जा रहा है। सरकार की ओर से लखनऊ समेत सात शहरों में कुछ इलेक्ट्रिक बसें संचालित कर इस योजना की शुरुआत पहले ही कर दी गई थी। अब सरकार की मंशा है कि सात अन्य शहरों को इस योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही जिन शहरों में बसों का संचालन शुरू हो गया है वहां इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके साथ ही सरकार ने 30 अप्रैल तक इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिये चयनित सभी स्थलों पर चार्जिंग स्टेशनों को तैयार कर लेने के भी सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं।
इन नए 7 शहरों को में इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा
-मुरादाबाद
-झांसी
-बरेली
-शाहजहांपुर
-गाजियाबाद
-गोरखुपर
-अलीगढ़
इन 7 शहरों में बढ़ेंगी इलेक्ट्रिक बसों की संख्या
-लखनऊ
-कानुपर
-वाराणसी
-आगरा
-मेरठ
-मथुरा
-गाजियाबाद