प्याज का अनोखा विरोधः दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे काे पहनाई प्याज-लहसुन की माला

Edited By Ajay kumar,Updated: 14 Dec, 2019 10:50 AM

unique onion opposition the bride and groom put onion and garlic garland

उत्तर प्रदेश में काशी की नगरी कहे जाने वाले वाराणसी में दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन इक अनोखा माला तैयार किया जहां दोनों ने एक-दूसरे को फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई। वहीं...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में काशी की नगरी कहे जाने वाले वाराणसी में दूल्हा और दुल्हन ने शादी के दिन इक अनोखा माला तैयार किया जहां दोनों ने एक-दूसरे को फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला पहनाई। वहीं शादी में आए मेहमानों ने भी नवदंपती को प्याज और लहसुन की टोकरियां उपहार के रूप में भेंट की।

बता दें कि पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। जिससे लोग तरह-तरह से इसकी कीमतों का विरोध जताने को लेकर नए-नए तरीके खोज रहे हैं। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने भी प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल विरोध स्वरूप ही किया है। वाराणसी में अभी प्याज 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। नवदंपती और मेहमानों का प्याज की ऊंची कीमतों का विरोध आस-पास के लोगों में चर्चा का विषय रहा। इससे पहले भी प्याज की बढ़ती कीमतों पर ऐसे विरोध के मामले सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु समेत दूसरे मेट्रो शहरों में इसके दाम 200 रुपए से अधिक तक देखे गए हैं।

वहीं दूसरी तरफ दिसंबर के पहले हफ्ते में ही तमिलनाडु के कुड्डालोर में कपल शाहुल और सबरीना को शादी में 2.5 किलों प्याज गिफ्ट कते रूप में भेंट की गई थी। जिससे रिसेप्शन के दौरान प्याज वाले गिफ्ट की खूब चर्चा भी रही। उस समय राज्य में प्याज की कीमत 200 रुपए प्रति किलो तक थी। दुल्हे के दोस्त ने बताया कि शादी के एक दिन पहले प्याज की कीमत कुड्डालोर में 200 रुपए प्रति किलो थी। इसलिए मैंने सोचा कि इससे अच्छा गिफ्ट कोई और नहीं हो सकता है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!