Edited By Ramkesh,Updated: 26 Mar, 2025 08:09 PM

यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पडरौना नगर पालिका ने एक अनूठी पहल शुरू की। योगी सरकार की प्राथमिकता वाले मुसहर लोगों के उत्थान हेतु चेयरमैन विनय जायसवाल ने नगर के वार्ड नंबर 2 पृथ्वीराज चौहान को गोद लिया। सुबह सुबह इस बस्ती में पहुंचे पर विनय...
कुशीनगर( अनुराग तिवारी): यूपी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर पडरौना नगर पालिका ने एक अनूठी पहल शुरू की। योगी सरकार की प्राथमिकता वाले मुसहर लोगों के उत्थान हेतु चेयरमैन विनय जायसवाल ने नगर के वार्ड नंबर 2 पृथ्वीराज चौहान को गोद लिया। सुबह सुबह इस बस्ती में पहुंचे पर विनय जायसवाल ने फावड़ा उठा लिया और गलियों की सफाई शुरू कर दी। नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम योगी से प्रेरित हो कर इस मुसहर बस्ती को गोद लिया है।
अब तस्वीरों में दिख रहे इस घरों और गलियों को चमकाएंगे। चेयरमैन ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु काम शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, राशन और पेंशन प्राथमिकता में है। हर सड़क चमकेगी और नाली व पक्का मकान बनेगा। इस पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर की।