खाते में अचानक आए 1,13,55,00,00,000 रुपए, रातोंरात अरबपति बना गरीब युवक; सच्चाई सामने आई तो उड़ गए परिवार के होश!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Aug, 2025 07:02 AM

1 13 lakh crore rupees came into the account young man became a billionair

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक 20 वर्षीय युवक दीपक के बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि दिखने लगी। यह रकम इतनी बड़ी है कि...

Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के एक 20 वर्षीय युवक दीपक के बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए की भारी-भरकम राशि दिखने लगी। यह रकम इतनी बड़ी है कि कई देशों की पूरी अर्थव्यवस्था (इकोनॉमी) भी इससे छोटी है।

मोबाइल ऐप में दिखी रकम, परिवार को नहीं समझ आया आंकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, दीपक जब अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप को चेक कर रहा था, तो उसने देखा कि उसके खाते में करोड़ों-खरबों नहीं, बल्कि 36 अंकों की एक चौंकाने वाली राशि दिखाई दे रही है। इतनी बड़ी रकम देखकर वह और उसका परिवार घबरा गए। परिवार वालों को तो इस रकम को पढ़ना तक मुश्किल हो गया।

पुलिस और आयकर विभाग हुए अलर्ट
जैसे ही इस अजीबोगरीब ट्रांजेक्शन की खबर फैली, मौके पर पुलिस पहुंची। बैंक अधिकारियों को बुलाया गया और तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई। मामला गंभीर नजर आया तो दीपक का खाता तुरंत सीज (फ्रीज) कर दिया गया।

बैंक में नहीं दर्ज, सिर्फ मोबाइल ऐप में दिखी रकम
जांच में पता चला कि बैंक की मुख्य प्रणाली (system) में ऐसी कोई रकम दर्ज नहीं है। लेकिन दीपक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में अब भी यह राशि दिखाई दे रही है। इससे साफ है कि यह या तो तकनीकी गड़बड़ी है या फिर किसी साइबर फ्रॉड (ठगी) की शुरुआत।

जांच में जुटीं एजेंसियां
फिलहाल, आयकर विभाग और साइबर सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं कि यह रकम कहां से आई, कैसे दिख रही है और इसके पीछे कौन है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह कोई बैंकिंग गड़बड़ी है या साइबर अपराधियों की कोई चाल।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। लोग दीपक को 'रियल लाइफ अरबपति' बताने लगे और तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स करने लगे। हालांकि, दीपक और उसके परिवार का कहना है कि वे सिर्फ जांच का इंतजार कर रहे हैं और किसी तरह के लालच में नहीं हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!