Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Aug, 2025 12:23 PM

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बरसात के पानी में तीन बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों बच्चे लापता थे और उनके परिजन उनकी तलाश कर...
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बरसात के पानी में तीन बच्चों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। तीनों बच्चे लापता थे और उनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। उनका आरोप है कि बच्चों की हत्या करने के बाद शवों को पानी में फेंक दिया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
घर के बाहर खेलने के लिए गए थे तीनों बच्चे
बता दें कि ये घटना जानी खुर्द थाने के सिवालखास गांव की है। यहां के निवासी हिम्मत का आठ वर्षीय पुत्र रितिक, जितेंद्र की नौ वर्षीय पुत्री मानवी और मोनू का आठ वर्षीय पुत्र शिवांश सुबह करीब 10 बजे अपने घर से खेलने के लिए निकले थे। जिसके बाद वह लापता हो गए। परिजनों और अन्य लोगों ने दिनभर बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
एक खाली भूखंड से बरामद हुए शव
सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे तीनों बच्चों के शव एक खाली प्लॉट में मिले। पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और बच्चों के परिजनों के साथ लोगों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण की पुष्टि रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। बच्चों के परिजन मजदूरी करते हैं। मृतक बच्चों में से दो स्थानीय स्कूलों में पढ़ते थे, जबकि एक स्कूल नहीं जाता था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।