बाराबंकी मंदिर हादसे के बाद पहली बड़ी कार्रवाई, SDM तबरेज़ खान हटाए गए, नए अधिकारी ने  संभाला कार्यभार

Edited By Purnima Singh,Updated: 01 Aug, 2025 04:10 PM

sdm was removed after barabanki temple accident

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में हाल ही में हुए हादसे के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए हैदरगढ़ के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शम्स तबरेज़ खान को उनके पद से हटा दिया गया है ......

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में हाल ही में हुए हादसे के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए हैदरगढ़ के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शम्स तबरेज़ खान को उनके पद से हटा दिया गया है। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार यह कार्रवाई की गई है। राजेश विश्वकर्मा को हैदरगढ़ का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है और उन्होंने बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाल लिया। 

जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी ने सावन के पहले दो सोमवारों के दौरान प्रसिद्ध शिव मंदिर में खराब व्यवस्थाओं को लेकर जनता में व्याप्त असंतोष के बाद तबरेज़ के स्थानांतरण का आदेश दिया। अब उन्हें कलेक्ट्रेट में विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। हालांकि स्थानीय स्वयंसेवकों और मंदिर समिति के सदस्यों ने सार्वजनिक रूप से शिकायत नहीं की, लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि एसडीएम तबरेज़ दोनों ही महत्वपूर्ण सोमवारों पर मौजूद नहीं थे। तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी कथित तौर पर अनुपस्थित थे। 

नवनियुक्त एसडीएम ने किया मंदिर का दौरा
बृहस्पतिवार शाम को नवनियुक्त एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने अवसानेश्वर मंदिर का दौरा किया, पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर तथा आसपास के मेला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। गोमती नदी घाट पर एसडीएम विश्वकर्मा ने घाट पर बैरिकेडिंग करने के आदेश दिए। मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय गिरि, प्रबंधक विनोद गिरि और पुजारी अतुल गोस्वामी के साथ संयुक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

आगामी सोमवार को महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल किया जाए तैनात 
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि आगामी सोमवार के लिए मंदिर परिसर और उसके आसपास सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। इसके अतिरिक्त, दो एम्बुलेंस की उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के बंदरों द्वारा तोड़ा गया एक बिजली का तार टिन शेड पर गिरने से मंदिर में मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए थे। तार गिरने से टिन शेड में करंट फैल गया था जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!