Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 Aug, 2025 08:49 AM

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, क्योंकि उन्हें शक था कि वह प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा है। यह घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर इलाके में......
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी, क्योंकि उन्हें शक था कि वह प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा है। यह घटना सोरों कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर इलाके में हुई।
थैले में मांस देखकर ग्रामीणों को हुआ शक
बताया जा रहा है कि युवक थैले में मांस लेकर जा रहा था, तभी वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों को शक हुआ। उन्होंने युवक को रोका और विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को बुला लिया। इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और युवक की पिटाई शुरू कर दी।
युवक की पहचान और मांस की बरामदगी
जिस युवक को पीटा गया, उसकी पहचान हसनैन पुत्र मंसूर, निवासी चामुंडा गेट, कासगंज के रूप में हुई है। उसके पास से करीब 5 किलो सफेद मांस बरामद किया गया, जो वह पॉलिथीन में भरकर ले जा रहा था। हिंदू संगठनों का दावा है कि यह मांस प्रतिबंधित है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग मिलकर युवक को पीट रहे हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, मांस की जांच भी करवाई जा रही
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस अब मांस का सैंपल जांच के लिए भेज रही है और युवक से पूछताछ भी कर रही है। इस मामले में सीओ कासगंज अंचल चौहान ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और वीडियो की भी जांच की जा रही है। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।