Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Aug, 2025 02:31 PM

उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को सरकार प्रमोशन देने जा रही है। वह सीओ से एडिशनल एसपी (एएसपी) बनेंगे। प्रमोशन की तैयारी पूरी हो गई, बस औपचारिकताएं बाकी हैं ......
संभल: उत्तर प्रदेश के चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को सरकार प्रमोशन देने जा रही है। वह सीओ से एडिशनल एसपी (एएसपी) बनेंगे। प्रमोशन की तैयारी पूरी हो गई, बस औपचारिकताएं बाकी हैं। विभागीय प्रोन्नति समिति (DPC) की बैठक में उनका नाम अंतिम रूप से शामिल कर लिया गया है। जल्द ही सरकार उनके प्रमोशन का आदेश जारी करेगी।
खेल कोटे से एएसपी के पद तक पहुंचने वाले पहले अफसर
2012 बैच के पीपीएस अधिकारी अनुज चौधरी खेल कोटे से पुलिस सेवा में आए और अब इस कोटे से एडिशनल एसपी बनने वाले पहले अफसर होंगे। जानकारी के मुताबिक, सीओ से एडिशनल एसपी बनने के लिए 12 साल की सेवा जरूरी होती है। इस बैच में केवल अनुज चौधरी ने यह सेवा अवधि पूरी की है। दरअसल, 2012 बैच का चयन 2014 में हुआ था, लेकिन अनुज को खेल कोटे के तहत पहले नियुक्ति मिल गई थी। इसी आधार पर उन्होंने सीनियरिटी की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
2012 बैच के इकलौते पात्र अफसर
2 अगस्त यानि शनिवार को हुई विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक में 2007 से 2010 तक के कुल 29 डिप्टी एसपी के नामों पर चर्चा हुई। जिनमें से 11 अफसर योग्य पाए गए, जबकि बचे हुए बाकी अफसरों में कोई भी अनुज जितनी सेवा पूरी नहीं कर सका। इस तरह प्रमोशन के लिए एकमात्र पात्र नाम अनुज चौधरी का ही रह गया।