Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Jul, 2023 11:06 AM

Umeshpal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामला उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस अभी तक जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसी बीच माफिया अतीक...
Umeshpal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामला उमेशपाल हत्याकांड में पुलिस अभी तक जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। इसी बीच माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी ने अब भाई अतीक और अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर सकता है।

बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड की आरोपी शाइस्ता परवीन, जैनब और अतीक की बहन आयशा नूरी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस और यूपी एसटीएफ तमाम कोशिशों के बावजूद भी तीनों आरोपी महिलाओं को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई। अतीक की पत्नी शाइस्ता पर पुलिस की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। हालांकि आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर अब तक पुलिस की ओर से कोई इनाम घोषित नहीं किया गया है। पुलिस को शक है कि यह दोनों दिल्ली में छुपी हुई है और अशरफ का साला सद्दाम भी उनके साथ है। पुलिस इन्हें पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ेंः Rain In UP: यूपी में आज होगी भारी बारिश...17 जिलों में ऑरेंज और 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

इस मामले में आरोपी सद्दाम पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम घोषित है। अब पुलिस जैनब और आयशा नूरी पर भी दबाव बनाने के लिए इनाम घोषित करने की तैयारी कर रही है। पुलिस इन चारों आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस को जैनब और सद्दाम की लोकेशन दिल्ली में मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एसटीएफ की टीमें भेज इनकी तलाश शुरू की। लेकिन अभी तक यह फरार है। वहीं, अतीक-अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर की जांच वाली मांग पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। इसके बाद अब अतीक के करीबियों की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर टिक गई हैं।