पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद यूपी में रेड अलर्ट घोषित, पुलिस को हथियारों के साथ तैयार रहने का आदेश

Edited By Imran,Updated: 07 May, 2025 10:54 AM

red declared in up after air strike on pakistan

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत अब बदला की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है।

लखनऊ:  पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत अब बदला की कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना ने और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है। जिसके लेकर अब युपी के सभी जिलों में हाई अर्लट घोषित कर दिया है। साथ ही DGP प्रशांत कुमार ने कहा- यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह अलर्ट रहे।

आपको बता दें कि प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित के बाद लखनऊ-कानपुर जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा गई। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पब्लिक की सुरक्षा के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहें। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा इकाइयों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

आधी रात को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय सुरक्षाबलों ने सोमवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जिसके तहत भारतीय वायु सेना ने कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन के मुख्य लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठन थे, जो पिछले तीन दशकों से भारत पर बड़े आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!