बाराबंकी: बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी वॉल्वो बस, दो की मौत और 25 से अधिक घायल

Edited By Deepika Rajput,Updated: 15 Sep, 2019 09:56 AM

two killed and 25 injured in accident

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी वॉल्वो बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी वॉल्वो बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रामसनेहीघाट तहसील के बैसनपुर के पास का है। रविवार सुबह करीब 3 बजे बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस डिवाइडर से टकरा कर बेकाबू हो गई और पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी व एंबुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में था। फैजाबाद के पास ढाबे पर कंडक्टर व ड्राइवर के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी भी हुई थी। फिलहाल मौके से कंडक्टर व ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!