Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Jul, 2025 01:10 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त को चैलेंज देकर उसकी साली को प्रेमजाल में फसाने के बाद अश्लील वीडियो और फोटो बनाई .....
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने दोस्त को चैलेंज देकर उसकी साली को प्रेमजाल में फसाने के बाद अश्लील वीडियो और फोटो बनाई। फिर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपी लड़की को जबरन अपने पास बुलाने लगा। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके वीडियो-फोटो वायरल कर दिए। इस बात से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिलीवरी के बाद हुई पार्टी में दोस्त ने साली को देखा
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रावतपुर निवासी एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होनी थी। मदद के लिए उसने अपनी साली को अपने घर बुला लिया। डिलीवरी के बाद घर में पार्टी थी, जहां युवक के दोस्त गौरव ने उसकी साली को देखा और चैलेंज किया कि तुम्हारी साली को प्रेमजाल में फंसा लूंगा। हालांकि लड़की के जीजा ने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर पाओगे।
जीजा ने साली को गौरव से मिलने से किया मना
कुछ दिनों बाद जीजा को पता चला कि गौरव ने उसकी साली को बातों में फंसा लिया है। गौरव का चाल-चलन ठीक न होने की वजह से उसने साली को उससे मिलने और बातचीत करने से मना किया। जीजा के मना करने के बाद साली ने गौरव से मिलना बंद कर दिया, लेकिन तब तक गौरव ने उसकी साली के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे। गौरव उसके पीछे पड़ गया और ब्लैकमेल करने लगा कि मिलने नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा।
पुलिस का बयान
लड़की की बहन और उसके जीजा का आरोप है कि गौरव पीड़िता को धमकी देकर बुलाया करता था। मंगलवार को भी उसने धमकी दी, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में एडीसीपी कपिल देव सिंह का कहना है कि एक लड़की ने सुसाइड किया है। उसकी बहन ने एफआईआर दर्ज कराई है कि गौरव नाम के युवक द्वारा परेशान करने पर पीड़िता ने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।