Triple Murder से दहला UP! इकलौते बेटे ने माता-पिता और बहन को कुल्‍हाड़ी से काट डाला, जमीन के लिए किया हत्याकांड, 3 पुलिस टीमों का हुआ गठन

Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Jul, 2025 04:29 PM

triple murder in a family dispute in ghazipur

खबर गाजीपुर से है। जहां थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीलिया में रविवार दोपहर लगभग 1 बजे एक पारिवारिक विवाद में तिहरी हत्या का मामला सामने आया है ......

गाजीपुर (मो० आरिफ अहमद) : खबर गाजीपुर से है। जहां थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीलिया में रविवार दोपहर लगभग 1 बजे एक पारिवारिक विवाद में तिहरी हत्या का मामला सामने आया है। इस घटना में शिवराम यादव (65 वर्ष), उनकी पत्नी जमुनी देवी (60 वर्ष) और बेटी कुसुम देवी (36 वर्ष) की उनके बेटे अभय यादव (40 वर्ष) ने हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार यह विवाद जमीन को लेकर हुआ। 

आरोपी की धर पकड़ के लिए 3 टीमों का गठन 
 सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक गाजीपुर और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा ने मीडिया को बताया आरोपी अभय यादव की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। मौके पर फील्ड यूनिट और अन्य टीमें मौजूद हैं। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

बहन को संपत्ति में हिस्सा देने से नाराज था आरोपी 
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने मीडिया को यह भी बताया कि अभय यादव अपने पिता से इस बात को लेकर के नाराज था कि उसके पिता ने उसकी बहन के नाम पर भी कुछ संपत्ति खरीदी थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर रिश्ते तल्ख थे। रविवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ी कि अभय ने अपने माता-पिता और बहन की हत्या कर दी।

परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से था तनाव 
पुलिस के अनुसार इलाके में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से तनाव था। वही इस घटना का कारण बना। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच कर रही है। अभियुक्त की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार करने की उम्मीद है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!