Edited By Purnima Singh,Updated: 27 Jul, 2025 01:25 PM

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा अपनी नाबालिग साली को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने आया था और उसने ये कांड कर दिया ......
ग्रेटर नोएडा : यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा अपनी नाबालिग साली को बहला फुसला कर भगा ले गया। युवक अपनी पत्नी को ससुराल छोड़ने आया था और उसने ये कांड कर दिया। पीड़ित स्वजन ने आरोपित के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने नाबालिग को जल्द बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
आरोपित लड़की के परिजनों से भी करता था बातचीत
दनकौर कोतवाली क्षेत्र निवासी पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपित अशोक की उनके पड़ोस में सुसराल है। वह पिछले काफी समय से जब भी अपनी ससुराल आता था, तब उनके घर भी उसका आना जाना लगा रहता था। आरोपित उनके परिजनों से फोन पर भी बातचीत करता था। इसी बीच उसने उनकी बेटी को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसा लिया।
परिजनों ने आरोपित पर दर्ज कराया केस
पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपित सोमवार को अपनी पत्नी को छोड़ने सुसराल आया था। इसी बीच मौका देखकर चुपके से उनकी 14 साल की बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया। बेटी के काफी देर तक न मिलने पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका में तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से घटना की शिकायत की। प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र सिंह ने बताया आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं।